Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 3:28 AM

पोलियो खुराक को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली

पोलियो खुराक को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली

Share this:

Chiraiya, motihari news : स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय पोलियो अभियान की सफलता के लिए शनिवार को यूनिसेफ के बीएमसी भागेश्वर चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली पब्लिक स्कूल मीरपुर के बच्चों ने रैली निकाल कर आम लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर बच्चों ने पोलियो अभियान से जुड़े नारे भी लगाए।

खतरनाक बीमारी है पोलियो

जन जागरूकता रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर बाजार सहित पूरे गांव की परिक्रमा किया। रैली के दौरान आम लोगों को जागरूक करते हुए बीएमसी भागेश्वर चौधरी ने कहा कि पोलियो एक खतरनाक बीमारी है। जो व्यक्ति को जीवन भर अपंग कर देता है। इससे छुटकारा के लिए जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना आवश्यक है।

21 नवंबर तक चलेगा अभियान

यह  अभियान 17 से 21 नवम्बर तक चलेगा। विभाग द्वारा गठित टीम घर घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएगा। जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व आशा कार्यकर्ता, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग प्रखंड स्तर पर की जा रही है।मौके पर राम लगन राय,राजेश्वर प्रसाद,नसीम अख्तर,शशि रंजन, सुजाता अल्का, रीना रॉय, शोभा कुमारी, पूनम कुमारी व सीमा देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates