Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 7:02 PM

एसडीपीओ ने किया अवैध लॉटरी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

एसडीपीओ ने किया अवैध लॉटरी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

Share this:

Dhanbad / Nirsa News : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मनिक बाखला ने मैथन स्थित एसडीपीओ कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की कालूबथान ओपी क्षेत्र के सावलापुर गांव में चल रहे अवैध रुप से लॉटरी का पर्दाफाश किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की सावलापुर में अवैध रुप से चल रहे लॉटरी की सुचना पिछले दस पंद्रह दिनों से मिल रही थी। उसी सुचना पर टीम गठित कर छापेमारी किया गया। जिसमे प्रकाश मंडल के घर से अवैध रूप से लॉटरी का टिकट प्रिंट करने वाला प्रिंटर लैपटॉप पेपर कटिंग मशीन बड़ा स्टेपलर ए4 साइज का पेपर नागालैंड स्टेट का छपा हुआ लॉटरी टिकट, लॉटरी से संबंधित ब्यावर लिखा हुआ कॉपी दो सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति प्रकाश मंडल के द्वारा घटना में  संलिप्त होना स्वीकार किया है। इस काम में अपने सहयोग विसु मलिक का नाम भी बताया है। जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापमारी टीम में कालूबथान ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा, एसआई आशुतोष यादव, दुबराज महली, अरुण कुमार एवं शस्त्र बल उपस्थित रहे।एसडीपीओ रजत  बाखला ने बताया की कांड का उद्भेदन कर लिया गया है । पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है और अपराधियों पर नजर बनाय हुए हैं। किसी भी कीमत पर अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Share this:

Latest Updates