Lucknow news, UP news : मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग और आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। इसके लिए गृह विभाग ने करीब 21 करोड़ रुपए के बजट के साथ हाईटेक सुरक्षा उपकरणों और सुविधाओं की खरीद को मंजूरी दी है। इसके साथ ही वाराणसी, गोरखपुर और बलरामपुर जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा मजबूत की जाएगी।
सड़कों पर सुरक्षा का दायरा बढ़ाया जाएगा
मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास की सड़कों पर सुरक्षा का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके तहत हाईटेक उपकरण और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर, बैरियर लिफ्ट सिस्टम, सुरक्षा तंत्र, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कंट्रोल एक्सेस सिस्टम की खरीद होगी।
हाईटेक कैमरे और सेंसर आधारित निगरानी भी विकसित की जाएगी
वहीं अत्याधुनिक एक्स-रे बैगेज निरीक्षण प्रणाली और हाईटेक कैमरे और सेंसर आधारित निगरानी भी विकसित की जाएगी। गृह विभाग ने इन उपकरणों और गैजेट्स की खरीद के लिए बजट जारी कर दिया है। सरकार ने राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी है, जिसमें वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर एक्स-रे बैगेज निरीक्षण प्रणाली लगाई जाएगी। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए भी उन्नत तकनीक का उपयोग किया जाएगा। बलरामपुर के पाटेश्वरी धाम में सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए विशेष उपकरण लगाए जाएंगे।
एनेक्सी भवन भी होगा हाईटेक
लखनऊ में सचिवालय के एनेक्सी भवन में भी एक्स-रे बैगेज निरीक्षण प्रणाली लगाई जाएगी। इससे भवन में आने-जाने वाले लोगों की जांच को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।