Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Mar 28, 2025 🕒 9:34 PM

आरजी कर मेडिकल कालेज के पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष को देख लगे चोर के नारे, थप्पड़ भी मारा

आरजी कर मेडिकल कालेज के पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष को देख लगे चोर के नारे, थप्पड़ भी मारा

Share this:

Kolkata news : आरजी कर मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल ( RG kar medical College and hospital)   के पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष समेत चार अभियुक्तों को आठ दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा गया। इस बीच उन्हें देखकर लोगाें ने चोर-चोर के नारे लगाए। अदालत के बाहर भीड़ को संभावना कोलकाता पुलिस के लिए मुश्किल हो गया था। इसी बीच संदीप घोष को एक शख्स ने तमाचा जड़ दिया। इस घटनाक्रम के दौरान ऐसा लग रहा था, मानो भीड़ तुम पर टूट पड़ेगी, लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ उन्हें भीड़ से बाहर निकाला।

आर्थिक घोटाले का दायरा बहुत बड़ा 

मालूम हो कि गुरुवार को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में संदीप घोष के साथ ही विप्लव सिन्हा, सुमन हाजरा और अफसर अली को पेश किया गया। अदालत में सीबीआई की तरफ से उन्हें दस दिनों के लिए हिरासत में भेजे जाने का आदेश देने की अपील की। अदालत से सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर आर्थिक घोटाले की जांच शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी साजिश है और इसमें एक गुट शामिल है। इस मामले में अभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और चार अभी जांच एजेंसीके राडार पर हैं। इस आर्थिक घोटाले का दायरा बहुत बड़ा है।

Share this:

Latest Updates