Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:23 AM

सेल्फ मेड युवा एक्टर कार्तिक आर्यन ने स्ट्रगल की कायम की नई मिसाल, अब करोड़ों में एक फिल्म…

सेल्फ मेड युवा एक्टर कार्तिक आर्यन ने स्ट्रगल की कायम की नई मिसाल, अब करोड़ों में एक फिल्म…

Share this:

Bollywood news, Mumbai news : नए बॉलीवुड एक्टर्स में कार्तिक आर्यन का अपना स्पेशल पोजिशन है। इस बात की दाद देनी पड़ेगी कि अगर 34 साल के इस एक्टर ने अपने जीवन में एक बार लक्ष्य तय कर लिया कि ऐक्टर ही बनना है, तो अपने सफर को लगातार आगे बढ़ाते रहा। भले इस मार्ग में बार-बार उसे असफलताओं का सामना करना पड़ा। यह उदाहरण औरों के लिए प्रेरित भी करता है कि अगर असफलता से घबराए बिना अपने मार्ग पर आगे बढ़ते जाइए तो सफलता जरूर मिलेगी।

13 साल पहले शुरू किया था फिल्मी करियर

 एक बार सफलता ने कदम चूमना शुरू किया तो इस एक्टर ने कभी अपना कदम पीछे नहीं हटाया। आज की हकीकत है कि कार्तिक फिल्मों के लिए अब करोड़ों में फीस लेते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए बहुत कम फीस मिली थी। बॉलीवुड में कार्तिक 13 साल गुजार चुके हैं। उन्होंने 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया था। उसके बाद तो एक्टर ने बॉक्स ऑपिस पर तहलका मचा दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सेल्फ मेड स्टार बने कार्तिक आर्यन

अब वह फिल्म इंडस्ट्री के सेल्फ मेड स्टार हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड में किसी गॉडफादर नहीं बल्कि अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई है।

पहले एक विज्ञापन के लिए मिलते थे ₹1500

यह साल कार्तिक आर्यन के लिए बहुत बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी है, जिसमें इस साल की ‘चंदू चैंपियन‘ और ‘भूल भुलैया 3‘ भी शामिल है जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाला मचा रही है। भी एक विज्ञापन से 1500 रुपए कमाने वाले कार्तिक आज हर फिल्म के लिए करोड़ो चार्ज करते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने अपने सपनों के बारे में मम्मी-पापा को नहीं बताया था क्योंकि वो मुझे सपोर्ट नहीं कर पाते। घरवालों को लगता था कि मैं मुंबई में पढ़ाई कर रहा था जबकि में एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल कर रहा था।

गर्व है कि इतना स्ट्रगल किया

आर्यन ने बताया, ‘मुझे ऑफर भी नहीं मिल रहे थे। सब कुछ खुद ही करना पड़ता था, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने इतना स्ट्रगल किया है। मैं आज भी किसी पर डिपेंड नहीं हूं। शुरुआत में फेसबुक, गूगल पर ऑडिशन की तलाश करता था। उसी से जानकारी मिलती थी। ढाई से तीन साल बाद ‘प्यार का पंचनामा’ मिली। मैं कभी नहीं सोचता हूं कि पिछली दो फिल्में हिट हुई हैं तो अगली भी हिट होंगी। आप में टैलेंट हो तो कोई दिक्कत नहीं है। अब बिल्कुल स्थिति बदल चुकी है।

Share this:

Latest Updates