Nagpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. शंकर विनायक राव तत्ववादी का गुरुवार सुबह 10.30 बजे नागपुर में निधन हो गया। नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष के थे। उनकी पार्थिव देह शाम 05 बजे तक स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं के दर्शनार्थ नागपुर कार्यालय में रखी गयी है। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार पार्थिव देह को नागपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को सौंप दिया जायेगा।
संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. शंकरराव तत्ववादी का निधन

Share this:
Share this:

