Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांप बाजार पर सात दिवसीय राजकीय मेला का शुभारंभ हो गया। शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा पर शुरू मेला का शुभारंभ एसडीओ सदर प्रदीप कुमार झा, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ विद्याचरण, सौर बाजार एसआई संदीप कुमार, मेला कमेटी अध्यक्ष यशवंत यादव और पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता अनमोल भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि यह मेला पुराने जमाने से लगता आ रहा है।
लोगों का मनोरंजन भी किया जा रहा
बिहार सरकार द्वारा इसे राजकीय मेला का दर्जा मिलने से अब यह जिला प्रशासन की निगरानी में लगाया जा रहा। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा दहेज प्रथा और बाल-विवाह समेत अन्य समाजिक कुरितियों पर आधारित लघु नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ मनोरंजन भी किया जा रहा।
लगाए गए हैं कई स्टॉल
मेला में भगवान कार्तिकेय समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड झूला, मीना बाजार समेत अन्य साधन जुटाए गए हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी विभाग का स्टाल भी लोगों के जागरूकता के लिए लगाया गया है।