Lucknow news, UP news : प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर प्रदेश के सात टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। जल्द ही शुरू होने वाले महाकुंभ मेला के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 40 दिन तक टोल टैक्स नहीं लगेगा। एनएचएआइ की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह छूट सिर्फ निजी वाहनों के लिए होगी, कमर्शियल और भारी वाहनों को टोल देना होगा। जिन हाई वे को टोल फ्री किया गया है, उनमें चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल, लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल, मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल, वाराणसी रोड पर हंडिया टोल, कानपुर रोड पर कोखराज टोल शामिल हैं।
चेयरमैन ने की परियोजनाओं की समीक्षा
एनएचएआइ के चेयरमैन संतोष यादव ने प्रयागराज में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और मेला प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद ही यह फैसला लिया गया। अनुमान है कि लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होंगे। ज्यादातर श्रद्धालु यात्रा के लिए वाहनों का इस्तेमाल करेंगे। मेला प्रशासन का मानना है कि लगभग 40 प्रतिशत श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से ही महाकुंभ पहुंचेंगे। उन्हें इस टोल फ्री का पूरा लाभ दिया जाएगा। हालांकि भारी वाहनों से टोल पहले की तरह ही वसूला जाएगा। साल 2019 में जब कुंभ का आयोजन हुआ था। तब भी टोल फ्री किया गया था।