Meerut news, up news: गोकशी मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने दौराला थाना क्षेत्र के सकौती चौकी इंचार्ज अजीत कुमार, दरोगा वरुण कुमार, सचिन बाबू, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, सद्दाम, राहुल कुमार और प्रताप कुमार को शनिवार देर रात सस्पेंड कर दिया। गोकशी में संलिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की है, विभागीय जांच का बैठाई गई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में भी खलबली मची है। शनिवार को रुहासा के जंगल में बडकली मार्ग पर खेत में गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस गोवंश के अवशेषों को मिट्टी में गड्ढा खोदकर दबवाया। एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को दिशा-निर्देश दिए। रुहासा निवासी किसान बिजेंदर शनिवार सुबह खेत पर काम करने गया था। खेत में गोवंश के अवशेष दिखाई दिए। उसने पुलिस को जानकारी दी। खेत में गोवंश के अवशेष मिलने की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।
इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर ने गोवंश के अवशेषों को मिट्टी में गड्ढा खुदवाते हुए दबवाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम पुलिस पहुंचे और जानकारी लेते थाना पुलिस को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस की दो टीमों को गोकशों की तलाश में लगाया गया है। इसी जंगल में चार जुलाई 2023 को भी गोकशों ने गोकशी को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीन गोकशों को जेल भेज दिया था।