New Delhi news, weather update : उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले दो दिनों तक घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है और फिर स्थिति में सुधार होगा। यानी कि आईएमडी ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि दो दिनों बाद कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। पांच दिनों तक उत्तर भारत का न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा।
5 और 6 जनवरी को बारिश का अलर्ट
हालांकि, अगले एक हफ्ते तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी व उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 5 और 6 जनवरी को बारिश का अलर्ट है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रिकॉर्ड की गई। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भी एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
वहीं, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में घना कोहरा छाया रहा। इसके अलावा, तमिलनाडु में बहुत से बहुत भारी बारिश हुई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी राज्यों में एक से तीन जनवरी को बारिश व बर्फबारी होगी। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में पांच जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में चार से छह जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने जा रही है। इन दिनों जम्मू कश्मीर, लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि उत्तर पश्चिम भारत में 4-9 डिग्री के बीच चल रहा है। वहीं, मध्य और पूर्वी भारत में यह 9-14 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है।