होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अपने जमाने की अभिनेत्री में अपना स्पेशल स्टेटस रखती हैं शबाना आजमी, उनके जीवन में भी…

IMG 20240919 WA0004

Share this:

Mumbai news :  बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी को शायद की कोई होगा जो नहीं जानता। इनकी खासियत यह है कि उन्होंने विशुद्ध मसाला फिल्मों से लेकर आर्ट सिनेमा तक में अदाकारी का हुनर दिखाया है। इनके पिता फेमस शायर काफी आजमी थे और मां स्टेज आर्टिस्ट शौकत आजमी थी। उन्हें अपने जीवन में दो बार सुसाइड करने की नौबत का सामना करना पड़ा।

सुसाइड करने की नौबत

शबाना को लगता था कि उनकी मां और बाबा उनसे ज्यादा उनके छोटे भाई को प्यार करते हैं। लेकिन इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं थी। ऐसे में एक दिन जब शबाना और उनका छोटा भाई नाश्ता कर रहे थे, तो उनकी मां ने शबाना की प्लेट से एक टोस्ट उठाकर बाबा को दे दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसकी बस आने वाली थी। ऐसे में शबाना ने चुपचाप नाश्ते की टेबल छोड़ दी।  जब शबाना स्कूल चली गई और फिर उन्होंने स्कूल की लेबोरेट्री में कुछ खा लिया। ऐसा उसने इसलिए किया, क्योंकि शबाना को लगता था कि उनके मां-पापा बाबा को ज्यादा प्यार करते हैं। दूसरा सुसाइड अटेम्प्ट इसलिए किया, क्योंकि उनके पेरेंट्स ने उनपर सख्ती दिखाई और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पता चला कि वह ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आने की कोशिश की थी। वहां पर मौजूद स्कूल के चौकीदार ने शबाना आजमी को बचा लिया।

100 से अधिक फिल्मों में की एक्टिंग 

 शबाना आजमी ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ऐसे में हर बार उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से अभिनय का लोहा मनवाया है। इसके अलावा 5 बार अभिनेत्री को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वहीं शबाना आजमी को राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया। साल 1974 में आई फिल्म अंकुर का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। 

1984 में की जावेद अख्तर से शादी 

शबाना आजमी और जावेद अख्तर की मुलाकात घर पर हुई थी। जहां पर जावेद शायरी सिखने जाया करते थे। हालांकि जावेद पहले से शादीशुदा था। ऐसे में शबाना का दिल जावेद पर आ गया और जावेद दो बच्चों के पिता भी थे। जब यह बात शबाना के पेरेंट्स को पता चली तो वह काफी नाराज हुए। वहीं शादी के लिए सहमति देने से इनकार कर दिया। साल 1984 में शबाना ने परिवार वालों से बगावत कर जावेद अख्तर से शादी कर ली। फिर साल 1985 में जावेद अख्तर और हनी ईरानी का डिवोर्स हो गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates