एचपी बोधनवाला ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट
Ranchi news: शरणदीप सिंह के शानदार शतक की बदौलत जमशेदपुर ने बोकारो को सात विकेट से हरा कर एचपी बोधनवाला ट्रॉफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
जमशेदपुर की इस खिताबी जीत में शरणदीप सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने तीन छक्के व आठ चौके की मदद से 129 रन बनाए। इसके अलावा अरनव सिन्हा ने 78, कुमार सूरज ने 82 , विवेक ने 22 एवं रवि शर्मा ने 24 रन बनाए। बोकारो की ओर से साहिल राज अभिषेक यादव एवं अतुल सिंह ने एक विकेट लिया। इससे पहले बोकारो ने 330 रन बनाए थे। साहिल राज ने तीन छक्के एवं 15 चौके मदद से 111 , आर्यमन से न एक छक्के एवं आठ चौके की मदद से 64 , बालकृष्ण ने 20 एवं यश प्रसाद भगत में 30 रन बनाए थे। जमशेदपुर से सुप्रिया ने दो तथा शिवम एवं अजय ने एक विकेट लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सहाय, राजेश वर्मा उर्फ बॉबी, राजीव बदानी, पीएन सिंह आदि मौजूद थे।