Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

श्रद्धा मिश्रा ने जीता सारेगामापा 2024 का ताज, बोली- जीती हुई रकम से कराएंगी पिता का इलाज

श्रद्धा मिश्रा ने जीता सारेगामापा 2024 का ताज, बोली- जीती हुई रकम से कराएंगी पिता का इलाज

Share this:

New Delhi news: छोटे पर्दे की टॉप सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ था। इस सीजन के फिनाले रेस में सुभाश्री देबनाथ, श्रद्धा मिश्रा और उज्जवल मोतीराम के बीच टक्कर देखने को मिली थी। अपनी आवाज से दर्शकों और मेंटर्स को दीवाना बनाकर श्रद्धा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उनके लिए ये पल काफी इमोशनल था और उन्हें एक बार को यकीन ही नहीं हुआ कि इस सीजन की विनर वो बनी हैं।

ट्रॉफी जीतकर क्या बोलीं श्रद्धा?

सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम पहले और दूसरे रनरअप रहे हैं। फिनाले एपिसोड में उदित नारायण और कविता कृष्णमुर्ती ने भी परफॉर्म किया था। ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने भावुक होते हुए कहा, ‘मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा। मेरी सा रे गा मा पा की जर्नी काफी अद्भुत रही। मैंने बहुत कुछ सीखा। जिस तरह से जजेज ने मुझे सपोर्ट दिखाया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा। जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी। मैं हर किसी की आभारी हूं।

अपना स्टूडियो खोलूंगी

शो जीतने के बाद उनसे पूछा गया कि इस रकम के साथ वो क्या करेंगी जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि वो उस वक्त सिर्फ ट्रॉफी पर फोकस कर रही थी। लेकिन अब जब राशि मिली है, तो वो इसे अपने पिता को देंगी। वो इसे सही तरीके से इन्वेस्ट करेंगे। इसके अलावा श्रद्धा ने बताया कि उनका एक सपना है कि वो अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो बनाएं। एक ऐसा स्पेस जहां वो म्यूजिक क्रिएट कर सकें, कम्पोज कर सकें और खुद को पूरी तरह म्यूजिक के जरिए एक्सप्रेस कर पाएं।

पिता की सेहत कई सालों से ठीक नहीं

आगे श्रद्धा ने भी बताया कि उनके पिता की सेहत कई सालों से ठीक नहीं है। उनके एक पैर में काफी वक्त से तकलीफ है। वो बोलीं, ‘वो चलने में दिक्कत महसूस करते हैं। मेरा सपना है कि मैं उनके इलाज में मदद करूं। मैं चाहती हूं कि उनका पैर पूरी तरह ठीक हो और वो पहले की तरह चल सकें।’ बता दें कि इस सिंगिंग रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया है।

Share this: