Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बोकारो पर जीत से सिमडेगा की स्थिति मजबूत

बोकारो पर जीत से सिमडेगा की स्थिति मजबूत

Share this:

Dhanbad news: सिमडेगा ने बोकारो को 67 रनों से हराकर जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति सुदृढ़ कर ली है। सिमडेगा दूसरी जीत के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है जबकि उसे रांची के विरुद्ध अपना अंतिम मैच खेलना है। रांची 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। लोहरदगा के भी आठ अंक हैं, लेकिन उसने अपना लीग चरण पूरा कर लिया है। रांची से सिमडेगा की बड़ी हार की सूरत में ही लोहरदगा के अंतिम चार में पहुंचने की संभावना है। वहीं बोकारो की यह तीसरी हार है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शुक्रवार को टास बोकारो ने जीता और सिमडेगा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अर्जुन कुमार के 43, यश कुमार महतो के 25, सौरभ कुमार के 21 और दीपांशु रावत के नाबाद 20 रनों की मदद से सिमडेगा ने 47.5 ओवर में 195 रन बनाए। बोकारो के बीरेंद्र कुमार यादव ने 30 पर चार, ओजस वर्धन ने 34 पर दो और उत्तम सिंह राजपूत ने 35 पर दो विकेट लिए। बाद में बोकारो की टीम 31.3 ओवर में 128 रनों पर आउट हो गई। सोनू कुमार और आजस वर्धन ने 44-44 रन बनाए। दीपांशु रावत ने आठ ओवर में नौ रन पर तीन विकेट झटक कर सिमडेगा की जीत के हीरो बने। वहीं राजवीर सिंह सिसौदिया ने 14 पर चार विकेट लिए। कृष शर्मा, हर्ष कुमार और पंकज कुमार को एक-एक विकेट मिला। प्लेयर आफ द मैच चुने गए दीपांशु रावत को मैच रेफरी सतीश सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर रेफरी ओपी राय व मनोरंजन कांजीलाल, स्कोरर ज्ञान रंजन उपस्थित थे।

अभिषेक के आलराउंड प्रदर्शन से लोहरदगा जीता

वहीं जियलगोरा स्टेडियम में अभिषेक सिंह के शानदार प्रदर्शन की मदद से लोहरदगा ने हजारीबाग को 22 रनों से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम 47.2 ओवर में 192 रनों पर आउट हो गई। लक्ष्य कौशिक ने 75, अभिषेक सिंह ने 46 और हिमांशु रंजन कुमार ने 23 रन बनाए। हजारीबाग के शमी अख्तर ने 45 पर तीन और अश्वनी झा ने 22 पर दो विकेट लिए। बाद में बोकारो की टीम 47.4 ओवर में 170 रनों पर आउट हो गई। कुमार आर्यन ने 76, प्रभात कुमार ने 30, अजय कुमार ने 20 रन बनाए। अभिषेक सिंह ने 20 पर पांच और तुषार मुदगल ने 33 पर तीन विकेट लिए। अभिषेक सिंह को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार मैच रेफरी ब्रजेश राय ने प्रदान किया। इस अवसर पर अंपायर धर्मेंद्र कुमार व नीरज पाठक, स्कोरर दीपक कुमार व अन्य उपस्थित थे

Share this:

Latest Updates