Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 6:12 AM

सिंगापुर के राष्ट्रपति आज से भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर, ओड़िशा भी जायेंगे

सिंगापुर के राष्ट्रपति आज से भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर, ओड़िशा भी जायेंगे

Share this:

New Delhi news : सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आयेंगे। उनके साथ मंत्रियों, संसद सदस्यों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आयेगा। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह थर्मन शानमुगरत्नम की पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति थर्मन का 16 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जायेगा। अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति थर्मन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मु उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और कई अन्य भारतीय गण्यमान्य व्यक्ति भी राष्ट्रपति थर्मन से मुलाकात करेंगे।राष्ट्रपति थर्मन 17-18 जनवरी 2025 को ओड़िशा का भी दौरा करेंगे।

द्विपक्षीय सम्बन्धों को और गति मिलने की उम्मीद

उल्लेखनीय है कि भारत और सिंगापुर के बीच मैत्री, विश्वास और आपसी सम्मान की लम्बी परम्परा पर आधारित व्यापक सहयोग है। राष्ट्रपति थर्मन की यात्रा से द्विपक्षीय सम्बन्धों को और गति मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सितम्बर 2024 की सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों देशों के सम्बन्धों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था।उनकी राजकीय यात्रा भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक सम्बन्धों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के समारोह की शुरुआत भी करेगी।

Share this:

Latest Updates