Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:02 PM

अपराधी प्रिंस खान के पांच गुर्गों पर एसआईटी का शिकंजा

अपराधी प्रिंस खान के पांच गुर्गों पर एसआईटी का शिकंजा

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news : धनबाद वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के पांच गुर्गों पर एसआईटी ने शिकंजा कसा है। पांचों को दबोचने के बाद एसआईटी झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पांचों को पलामू, हजारीबाग और बेरमो बोकारो थर्मल इलाके से पकड़ा गया है। राजगंज थाना में रखकर आरोपियों से बुधवार को रातभर पूछताछ की गई।धनबाद पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हाल के दिनों में प्रिंस खान अपने गुर्गे कथित मेजर के नाम पर धनबाद के कई लोगों को लगातार रंगदारी के लिए धमकियां दे रहा था। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने प्रिंस खान गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी को पकड़े गए लड़कों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की कई टीमें छापेमारी करने के लिए दूसरे राज्यों में भी गई हैं। प्रिंस के गुर्गों से कई थानेदार व वरीय पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी के पास से मिले एक लाख रुपए

एसआईटी ने बोकारो थर्मल के बरवाबेड़ा रेलवे लाइन के किनारे स्थित मल्लाह टोला से बिट्टू निषाद को दबोचा। उसके पास से एक लाख रुपए जब्त करने की चर्चा है। बोकारो थर्मल के किसी रोहित निषाद ने बिट्टू को हीरालाल निषाद ऊर्फ कोका मल्लाह के पुत्र विकास निषाद के घर में छिपाया था। पुलिस रोहित की तलाश कर रहा है। बिट्टू ने ही दो दिसंबर को तेतुलमारी गया पुल के पास चल रहे रेलवे के निर्माण कार्य स्थल पर फायरिंग कर ठेकेदार को प्रिंस के नाम पर धमकाया था। उसी की निशानेदही पर एसआईटी ने पलामू में छापेमारी की।

इन मामलों का होगा उद्भेदन

बताया जा रहा है कि एक अक्तूबर को असर्फी अस्पताल के पास पांडरपाला के न्यू इस्लामपुर में रहनेवाले जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या में इन्हीं लड़कों की भूमिका थी। बरवाअड्डा के कुर्मीडीह मोड़ के पास जमीन कारोबारी चेतन साव उर्फ चेतन महतो पर हुई फायरिंग, सिंदरी माशर्लिंग के अंडरपास के निकट रेल लाइन किनारे नाला निर्माण कर रही कंपनी के मुंशी प्रमोद सिन्हा पर हुई फायरिंग के अलावा धनबाद के लोगों को रंगदारी के लिए धमकी देने के मामलों का खुलासा संभव है।

Share this:

Latest Updates