Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 8:25 AM

14 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने किया सरेंडर

14 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share this:

Dantewada news : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वरार्टू (घर वापस आइए) के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय 14 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने बुधवार को डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में शांति मंडावी पूर्वी बस्तर डिवीजन के कंपनी नम्बर 06 की सदस्य, इनामी आठ लाख, सुखराम उर्फ बादल उत्तर सब-जोनल सदस्य, इनामी तीन लाख, प्रकाश उर्फ चिन्ना बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, इनामी दो लाख, मुकेश उर्फ कमलू सुंडामझ्रबैयमपल्ली आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, मुचाकी सन्नी बुरगुम आरपीसी केएएमएस एवं जोगा मुड़ाम परलागट्टा संघम सदस्य ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आज आत्मसमर्पण कर दिया है। सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग और कृषि भूमि जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायेगी, ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें। एसपी गौरव ने बताया कि रायलोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा जिले में 221 इनामी सहित कुल 912 नक्सलीआत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Share this:

Latest Updates