Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या 2 मेन रोड एसपीएस स्कूल से दो सौ मीटर दक्षिण एसबीआई सीएसपी प्वाइंट के समीप कौशल विकास योजना सेंटर का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद दुर्गाकांत झा उर्फ मोल झा, वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद हरेकृष्ण साह व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
न्यूनतम योग्यता होगी मैट्रिक
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर मैनेजर भजन कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत में बिहार सरकार की ओर से निःशुल्क प्रथम कौशल विकास सेंटर का उद्घाटन हुआ है। छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए उनके स्किल को बेहतर बनाना सेंटर की पहली प्राथमिकता होगी। वह भी निःशुल्क। कार्यक्रम में सेंटर के ट्रेनर कन्हैया कमार व गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक और आयु सीमा 18 से 35 साल तक होगी।
विशेषता और लाभ है इस प्रकार
सरकार द्वारा अधिकृत विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीक द्वारा सुसज्जित लैब व क्लास रूम, कोर्स के पश्चात सरकार द्वारा प्रमाण पत्र, प्रोजेक्टर द्वारा स्मार्ट क्लासेस की सुविधा, कंप्यूटर टाइपिंग की उत्तम व्यवस्था, वाई फाई की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर सेंटर को-ऑर्डिनेटर सोनम कुमारी, एडमिनिस्ट्रेटर विकास कुमार, हरि बोल कुमार, अवधेश कुमार, गुलाब कुमार, पपलेश कुमार, शिव कुमार, चंद्रश्वेरी शाह, जैलाश साह आदि मौजूद थे।