Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:28 PM

…और इस तरह घास चरती गए और फन फैलाए कोबरा में हो गई यारी, आप भी जानिए…

…और इस तरह घास चरती गए और फन फैलाए कोबरा में हो गई यारी, आप भी जानिए…

Share this:

New Delhi news : आजकल सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट वाले आश्चर्यचकित हो रहे हैं। वाकई ऐसा होने का कारण भी है। वीडियो में यह सब पता चल रहा है कि किस तरह एक घास चरती गाय के सामने कोबरा आ जाता है, तो वह अटैक नहीं करता है, बल्कि अंततः दोनों में यारी हो जाती है।

कोबरा को चाटने लगती है गाय

यह वीडियो इतना अनोखा है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। दरअसल, खेत में घास चरते समय एक कोबरा गाय के सामने आ जाता है और फन फैलाकर खड़ा हो जाता है। गाय उसके ऐसा करने से डरती नहीं है, बल्कि कोबरा को जीभ से चाटने लगती है। फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है।

सांप भी दोस्ती के लिए हो गया तैयार

यह क्लिप मात्र 17 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि खेत में गाय घास चर रही है। अचानक उसके सामने कोबरा सांप फन फैलाकर खड़ा हो जाता है। लेकिन, गजब तब हो जाता है जब गाय उससे डरकर भागने के बजाय उसे प्यार से चाटने लगती है। सांप भी अटैक नहीं करता। वहीं खड़ा रहता।

लगता है यह पुराना याराना

@Rainmaker1973 ने यह वीडियो X पर

पोस्ट किया और लिखा – गाय को इस सांप में कितनी दिलचस्पी है। क्लिप को हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।  कुछ यूजर्स ने लिखा कि पहली बार देखा ऐसा नजारा। दूसरे ने लिखा- दिलचस्प है कि सांप ने हमला नहीं किया। एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है यह पूराना याराना।

Share this:

Latest Updates