Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड में माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं, घुसपैठियों का कब्जा : शिवराज

झारखंड में माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं, घुसपैठियों का कब्जा : शिवराज

Share this:

Godda news :  केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की बेईमान सरकार चल रही है। जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने पांच सालों में झारखंड को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार में न माटी, न बेटी, और न रोटी सुरक्षित हैं। बड़ी संख्या में घुसपैठियों के आने से झारखंड की ज़मीन पर कब्जा हो रहा है, क्या झारखंडी इसे सहन करेंगे?

शिवराज सिंह चौहान मंगलवार काे गोड्डा के गांधी मैदान में परिवर्तन यात्रा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार वोटों के लालच में घुसपैठियों को आधार कार्ड और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा रही है, यही है हेमन्त सरकार का असली सच। शिवराज ने कहा कि पहले झारखंड में 44 प्रतिशत आदिवासी थे, अब केवल 28 प्रतिशत बचे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिये छल-कपट से यहां की बेटियों से शादी कर सत्ता पर काबिज हो रहे हैं। रुबी पहाड़िन जैसी बेटियों को बर्बरता से मारा जा रहा है। क्या इससे झारखंडियों का खून नहीं खौलता? भाजपा का संकल्प है कि झारखंड की माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा की जाये। यदि इसी तरह चलता रहा, तो 15-20 सालों में झारखंडी अपनी ज़मीन से बेदखल हो जायेंगे।

शिवराज ने सवाल उठाते हुए कहा कि हेमन्त सोरेन ने पांच लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, लेकिन क्या झारखंड के युवाओं को नौकरी मिली? इस सरकार ने युवाओं को वर्दी के बजाय कफन दिया। परीक्षा के नाम पर इंटरनेट बंद करके पेपर लीक नहीं होने देने का दावा किया, जबकि लीक तो सरकार के दलाल कर रहे थे। भाजपा की सरकार बनते ही खाली पदों को भरने का आदेश दिया जायेगा। कैलेंडर बनायेंगे और पहले महीने की 21 तारीख को यहां के युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।

शिवराज ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही हेमन्त सोरेन को ‘मईया सम्मान योजना’ याद आयी। उन्होंने 2,000 रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, लेकिन 04 साल 10 महीने बाद भी किसी को कुछ नहीं मिला। भाजपा की सरकार बनने पर बहनों के खाते में दोगुना पैसा जायेगा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा, जैसा कि मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में ‘लाडली योजना’ के तहत किया जा रहा है।

शिवराज ने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर ओडिशा की तर्ज पर झारखंड में भी 3,000 क्विंटल की दर से धान खरीदा जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने हर बहन को लखपति बनाने का संकल्प लिया है और हमारी सरकार बहनों की आमदनी एक लाख रुपये से ज्यादा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने जेएमएम का मतलब बताते हुए कहा कि ‘ज’ से जुर्म, ‘म’ से मर्डर, और ‘म’ से माफिया। यह सरकार लूट की सरकार है, जहां इनके नेताओं के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं। यह पैसा जनता की मेहनत की कमाई का है। यदि इसे बचाना है, तो हेमन्त सरकार को हटाना होगा।

Share this: