Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सोमनाथ मंदिर को मिला ईट राइट प्लेस आफ वर्शिप का प्रमाणपत्र

सोमनाथ मंदिर को मिला ईट राइट प्लेस आफ वर्शिप का प्रमाणपत्र

Share this:


Gandhinagar News: सोमनाथ मंदिर को खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता अपनाने के लिए ईट राइट प्लेस आॅफ वर्शिप प्रमाणपत्र दिया गया। वर्तमान में गुजरात में कुल 47 मंदिरों को यह प्रमाणपत्र मिला है।
राज्य के खाद्य आयुक्त डॉ. एचजी कोशिया ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को उनके जीवन के लिए आवश्यक शुद्ध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रतिबद्ध है। गुजरात के सोमनाथ में स्थित ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर देश के 12 महत्वपूर्ण ज्योतिलिंर्गों में से एक है। इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों को स्वच्छ और सुरक्षित प्रसाद मिले। इसके लिए सोमनाथ मंदिर का थर्ड पार्टी आॅडिट एजेंसी ने आॅडिट किया गया है और इसे ईट राइट प्लेस आॅफ वर्शिप सर्टिफिकेट दिया गया है। गुजरात सरकार लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि राज्य के मंदिरों में भगवान को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद उच्च गुणवत्ता वाला हो।

Share this:

Latest Updates