होम

वीडियो

वेब स्टोरी

स्पैम कॉल से परेशान हैं तो नो प्रॉब्लम, अब इस नियम का उठाइए फायदा…

IMG 20241005 WA0006

Share this:

New Delhi news : मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी। अगर आप अपने मोबाइल से स्पैम कॉल्स के कारण परेशान रहते हैं तो अब इससे निजात पा सकते हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी के दो नए नियम लागू हो गए हैं। इसका फायदा आम मोबाइल यूजर्स को होगा। उन्हें अपने नेटवर्क के बारे में सही जानकारी मिलेगी। साथ ही स्पैम कॉल्स से भी छुटकारा पाएंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही TRAI ने फालतू कॉल करने वाली फर्मों पर कार्रवाई की थी। करीब 50 अनरिजस्टर्ड टेली मार्केटिंग फर्मों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। 2 लाख 75 हजार नंबरों को काटा था। जिनमें मोबाइल नंबरों के अलावा SIP, DID या अन्य टेलिकॉम रिसोर्सेज का इस्तेमाल करने वाले नंबर शामिल थे।

दुरुस्त होंगे टेलीकॉम सेवाएं

ऐसा दावा किया जा रहा है कि  नए नियमों से टेलीकॉम सेवाएं और दुरुस्त होंगी। अब अनचाही कॉल्स नहीं आएंगी और कॉल ड्रॉप होने की प्रॉब्लम भी कम होगी। ट्राई के मुताबिक, टेलीकॉम यूजर्स के लिए ये पता करना आसान होगा कि किस इलाके में कौन-कौन सी टेलिकॉम कंपनियों के सिग्नल आ रहे हैं। इसके अलावा एयरटेल, वोडा-आइडिया, जियो और बीएसएनएल को अपनी वेबसाइट पर बताना होगा कि उनका नेटवर्क देश में कहां कहां किस इलाके में है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates