Pankaj Raj, Saharsa news:समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर टिकट जांच अभियान चलाया गया। इससे बिना टिकट का घूम या यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि समस्तीपुर रेल मंडल में 24 दिसंबर की सुबह 6 बजे से रात्रि 22 बजे तक चले लगातार 16 घंटे जांच अभियान में बिना टिकट यात्रा कर रहे 3503 यात्री पकड़े गए। जहां उनसे विभिन्न मामलों में जुर्माने के रूप में 28.02 लाख रुपए वसूला गया।
अलग अलग टीम का किया गया था गठन
अभियान को लेकर अधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित की गई थी। इसमें करीब 233 टिकट जांच कर्मी व आरपीएफ जवान शामिल थे। बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार के कुल 3503 मामलों से जुर्माने के रूप में मंडल को 28.02 लाख रुपए की राशि की प्राप्त हुई।
विशेष दस्ता किया गया था तैनात
अभियान अंतर्गत मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गई। अभियान को लेकर जंक्शन स्टेशन के सभी एफओबी, प्रवेश/निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ता तैनात किया गया था।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
अभियान के बाद टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी जा रही है और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं। बताया जाता है कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे। कहा गया है कि यात्री कभी भी बिना टिकट रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय तो है ही, इससे रेल राजस्व की भी हानि भी होती है।
देश विकास के पथ पर होगा अग्रसर
इसलिए सदैव उचित रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें। ज्ञात्तव्य हो कि टिकटों से प्राप्त राजस्व का उपयोग यात्री सुविधा में ही किया जाता है। जितने ज्यादा लोग उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित होंगे उतना ही रेल तथा देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा।