Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलें, आआपा ने किया खंडन

अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलें, आआपा ने किया खंडन

Share this:

New Delhi news : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सियासी सफर पर अटकलें तेज हो गयी हैं। आआपा विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन से खाली हुई पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर अरोड़ा का कार्यकाल अभी तीन साल बाकी है। आआपा के इस कदम से केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इन अटकलों को निराधार बताया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को एक्स पोस्ट के जरिए सवाल उठाया कि सांसद संजीव अरोड़ा अचानक लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से उपचुनाव क्यों लड़ रहे हैं? क्या केजरीवाल इस सीट से राज्यसभा जाना चाहते हैं? क्या वह दिल्ली में सरकारी बंगले के लिए बेताब हैं? लालच की कोई सीमा नहीं है।

वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर कहा कि आआपा ने अपने सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। क्या यह केजरीवाल के लिए रास्ता साफ करने के लिए किया जा रहा है, जो हाल ही में नई दिल्ली में अपनी सीट हारने के बाद अब पंजाब से राज्यसभा के लिए नामांकित होने जा रहे हैं? क्या यह बेहतर नहीं होगा कि केजरीवाल की जगह पंजाब से ही कोई व्यक्ति राज्य का प्रतिनिधित्व करे? क्या अपने सांसद को जीतने और अपनी सीट खाली करने पर मंत्री पद देने का भी वादा किया गया है? इस प्रकार की लेन-देन की राजनीति की निंदा की जानी चाहिए। लुधियाना के लोगों को संजीव अरोड़ा को हराना होगा ताकि वह अपनी सीट गंवाए बिना केजरीवाल को अपनी सीट न दे सकें।

इन अटकलों पर आआपा प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया से बातचीत में केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अलकलों को खारिज करते हुए कहा कि संजीव अरोड़ा अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं इसलिए वो चुनाव लड़ रहे हैं। जहां तक ? केजरीवाल का सवाल है, मीडिया सूत्र पहले कह रहे थे कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। अब कह रहे हैं कि वे राज्यसभा का उपचुनाव लड़ेंगे। ये दोनों सूत्र बिल्कुल गलत हैं। केजरीवाल राज्यसभा नहीं जा रहे हैं।

Share this:

Latest Updates