Dhanbad News : जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l
समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान व्यस्तता के मद्देनज़र विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और यथाशीघ्र सभी मामलों की चार्जशीट समर्पित की जाए l
इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया। महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।
एसएसपी ने जिले में हालिया घटित संगठित अपराध से जुड़े मामलों पर गहनता से समीक्षा करते हुए अपराधियों व सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी जल्द सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l संगठित अपराध के रोकथाम के लिए पुलिस की कई टीम विशेष तौर पर कार्यरत है। संगठित अपराध व गैंग्स से जुड़े मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के लिए रवाना की गई है।
जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए एस एस पी ने साइबर सेल को इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई को तेज करने का निर्देश भी दिया। साइबर अपराध से बचाव हेतु आम जन के बीच जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया l
एस एस पी ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मावेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
एसएसपी ने बताया कि धनबाद में अगर कोई भी व्यक्ति किसी संकट में हैं तो वह अपने मोबाइल फोन से एक स्कैन के जरिए पुलिस की हेल्प पा सकते हैं। इसके लिए धनबाद में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है। इस क्यूआर कोड की दस हजार कॉपी ऑटो, बस और एटीएम, कॉलेज, स्कूल, शॉपिंग मॉल सहित शहर के विभिन्न स्थानों में लगाया जायेगा जिसे स्कैन कर के कोई भी कभी भी तत्काल पुलिस की मदद ले सकता हैं।
एस एस पी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। क्रिसमस एवं न्यू ईयर को देखते हुए एसएसपी ने सभी पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट, शॉपिंग मॉल में भीड़ भाड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने व विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया।
एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध के रोकथाम में सहयोग करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने पर जोर देने को कहा l
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया l जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा l इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके l
समीक्षा बैठक में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन, एसपी सिटी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी आशुतोष सत्यम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी सुनील सिंह, डीएसपी अर्चना स्मृति खलको, डीएसपी प्रदीप कुमार मिंज समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l