Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

महिलाओं को सशक्त बना रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

महिलाओं को सशक्त बना रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

Share this:

Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को खिजुरिया, दुमका स्थित आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि यह अबुआ सरकार है। आप सभी के आशीर्वाद से राज्य में एकबार पुन: मजबूत सरकार का गठन हुआ है। आपकी समस्याओं का निराकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के विगत कार्यकाल में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत गांव-गांव और पंचायत-पंचायत में लगे शिविरों में लाखों की संख्या में लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दिये और उनका त्वरित निष्पादन भी हुआ। अधिकारियों ने आपके घर के दरवाजे पर पहुंच कर पूरी संवेदनशीलता के साथ आपकी समस्याओं को सुना और उसका समाधान किया। वर्तमान समय में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के माध्यम से राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार ने जो भी वादे किये, उन सभी वादों को पूरा करते हुए राज्य को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने का कार्य हो रहा है।

Share this:

Latest Updates