Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Mar 26, 2025 🕒 8:35 AM

पत्थर माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, छुड़ा ले गए ट्रैक्टर-ट्राली, पांच वनकर्मी घायल

पत्थर माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, छुड़ा ले गए ट्रैक्टर-ट्राली, पांच वनकर्मी घायल

Share this:

Palamu news : जिले के छतरपुर अनुमंडल में पत्थर माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। उन्हें पुलिस और प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है। पत्थर माफिया ने अपनी दबंगई दिखाते हुए वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में वन विभाग की टीम के पांच लोग घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं पत्थर माफिया जाते-जाते जब्त किए गए दो ट्रैक्टर और ट्राली को भी अपने साथ लेते गए। इस हमले में घायल वनकर्मियों का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में हो रहा है। यह घटना देर रात की है। इस घटना की जानकारी घायल वनकर्मियों ने विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद भी छतरपुर एसडीओ,एसडीपीओ,रेंजर,थाना प्रभारी व डीएफओ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से पांचों घायल वनरक्षियों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जहां सभी घायल वनरक्षियों का प्राथमिक उपचार कर मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया।

हमले में जो घायल हुए

पत्थर माफियाओं के हमले में जो घायल हुए हैं, उनमें वनरक्षी पंकज कुमार 30 वर्ष, आशुतोष तिवारी 34 वर्ष, लक्ष्मीकांत पांडेय 34 वर्ष, सरसीज उरांव 30 वर्ष व राकेश रौशन 34 वर्ष शामिल है। इनमें पंकज कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय, सरसीज उरांव का सर फट गया है। जबकि आशुतोष तिवारी का पैर टूट गया है। जबकि राकेश रौशन के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। समाचार लिखे जाने तक छतरपुर थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था। थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा का कहना था कि उनको इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही मामला दर्ज होगा।

Share this:

Latest Updates