Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 12:43 PM

किस्सा अरबपतियों की अय्याशी का, हजारों मील ऊपर हवा में हमबिस्तर होती रही एयर होस्टेस, जानें माजरा 

किस्सा अरबपतियों की अय्याशी का, हजारों मील ऊपर हवा में हमबिस्तर होती रही एयर होस्टेस, जानें माजरा 

Share this:

Debauchery of billionaires, International news, Global News, air hostess, air hostesses kept sleeping thousands of miles above the air, know the matte : दुनिया में कई बातों का स्वेत पक्ष है तो स्याह पक्ष भी है। अगर हम किस्सा अरबपतियों की अय्याशी का करें तो हजारों मील ऊपर हवा में भी एयर होस्टेस को उनके साथ हमबिस्तर होना पड़ता है। यह सनसनी खुलासा हाल ही में सामने आया है। एक प्राइवेट जेट एयर होस्टेस ने हाल ही में अपने सनसनीखेज संस्मरण में हवा में होने वाली सेक्स साजिश को साझा किया है।

अरबपतियों की डार्क दुनिया में हम और वो

अपने संस्मरण में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अरबपतियों की चमचमाती लेकिन डार्क दुनिया में धकेल दिया गया, जहां एयरहोस्टेसेस दुनिया के सबसे मशहूर ब्रैंड्स पहनती थीं और फ्लाइट में ऐशो-आराम के तमाम साधन मौजूद होते थे। अपनी पहचान छिपाने और करियर बचाने के लिए इस फ्लाइट अटेंडेंट ने सास्किया स्वान नाम का इस्तेमाल किया है और उन्होंने इस किताब को निकोला स्टॉ के साथ लिखा है।

लक्जरी प्राइवेट जेट में मिली जॉब तो करने पड़े आठ गोपनीय समझौतों पर हस्ताक्षर, उसमें वह सब भी

air hostess 1

लंदन में छह सालों तक काफी कम पैसों में काम कर रही थीं। हालांकि, बाद उन्हें एक लक्जरी प्राइवेट जेट में जॉब मिल गई थी। सास्किया ने रूसी अरबपति के लिए काम करने वाली नौकरी से पहले आठ गोपनीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे और उन्हें इस काम के हर साल 40 हजार पाउंड्स यानी लगभग 40 लाख रुपए मिलते थे। उन्होंने बताया कि वे लक्जरी लाइफस्टाइल को काफी इंजॉय कर रही थीं लेकिन इसके कुछ खतरनाक पहलू भी थे। वे अक्सर अपने अरबपति बॉस के साथ ट्रैवल करती थीं। सास्किया का कहना था कि न केवल वह अपनी पत्नी को चीट कर रहे थे, बल्कि खुद सास्किया को अपने मालिक के साथ संबंध बनाने पड़े थे। ऐसा नहीं करने पर जॉब जाने का खतरा था।

लंबे समय तक बनाता रहा संबंध

आगे लिखा कि उस दौर में हाई प्रोफाइल लाइफस्टायल के चलते मुझ पर काफी ज्यादा कर्ज हो गया था और मुझे नौकरी से निकाला भी जा सकता था.ल। मुझे लगता था कि उन्हें अपने मालिक के साथ सिर्फ वन नाइट स्टैंड करना होगा लेकिन आर्थिक स्थिति के खराब होने और लक्जरी लाइफस्टायल की दौड़ में उनका अपने मालिक के साथ कुछ साल अफेयर चलता रहा।

air hostess 2

Share this:

Latest Updates