Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 11:58 AM

पहला कदम में पेरेंट्स अवेयरनेस कैंप का सफल आयोजन 

पहला कदम में पेरेंट्स अवेयरनेस कैंप का सफल आयोजन 

Share this:

Dhanbad News : नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम में शनिवार को  पैरेंट्स अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगो को सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी देना था।  पहला कदम स्कूल जो की लोकल  लेवल कमिटी का मेम्बर भी है किसी भी कारणों से किसी भी दिव्यांग के कोई भी सर्टिफिकेट जैसे आधार कार्ड, रेलवे कनशेशन, विवेकानंद पेंशन,यू डी आई डी कार्ड, लीगल गार्जियनशिप, निरामया हेल्थ इंश्योरेंस इत्यादि  न बन पाए या किन्ही कारणवश या जानकारी के अभाव में लाभ नही  उठा पा रहे है तो वे पहला कदम स्कूल में संपर्क कर मदद ले सकते हैं। 

80 से 100 अभिभावकों ने हिस्सा लिया

कैंप में अभिभावकों को सही जानकारी के साथ उन प्रक्रियाओं को भी समझाया, जिससे वे सरकारी सहायता प्राप्त कर सके। आज के आयोजन में करीबन 80 से 100 की संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया और सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से उन्हें अपने बच्चो के विकास में मदद मिलेगी और वे सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का बेहतर उपयोग कर पाएंगे। सचिव अनिता अग्रवाल ने  बताया की  बच्चो की प्रोग्रेस रिपोर्ट इनके शैक्षणिक स्तर को नापने का प्रभावी तरीका है जिससे इनकी प्रगति का  सही मूल्यांकन किया जा सकता है। सामाजिक तथा आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शिक्षा सबसे प्रभावी  माध्यम है जिससे दिव्यांग बच्चे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते है जिसके लिए अभिभावक का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है जिसके लिए पहला कदम स्कूल में समय समय पर जागरूकता कैंप आयोजित  किए जाते है।

Share this:

Latest Updates