Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ किया लॉन्च

सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ किया लॉन्च

Share this:

•’न्यू टाइम्स. न्यू ट्रेंड्स’ कैम्पेन की भी शुरुआत

•कलेक्शन में कूल कैजुअल, वॉव वेस्टर्न और पार्टी एथनिक वियर हैं शामिल

Bengaluru news : रिलायंस ट्रेंड्स ने अपना नया समर-ऑकेजन वियर कलेक्शन बाजार में उतार दिया है। कम्पनी ने सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी बेटी सितारा के साथ ‘न्यू टाइम्स. न्यू ट्रेंड्स’ कैम्पेन की शुरुआत भी की है। नया कलेक्शन गर्मियों की छुट्टियों में घूमने- फिरने और ट्रैवल के साथ साथ फैशन की जरूरतों को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है। कलेक्शन महेश बाबू और उनकी बेटी सितारा की फिल्म के साथ लॉन्च हुआ, जिसमें दोनों स्टार्स को कूल कैज़ुअल से लेकर वॉव वेस्टर्न और पार्टी एथनिक वियर तक पहने दिखाया गया है। 

रिलायंस ट्रेंड्स का नया कलेक्शन ग्राहकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएगा जहां परम्परा और आधुनिकता साथ साथ चलती हैं। कलेक्शन में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ ट्रेंडी डिजाइन और फैशन की अद्भुत झलक मिलती है। वैसे तो यह नया कलेक्शन गर्मियों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है, परंतु रिलायंस ट्रेंड्स पर पूरे साल और हर अवसर व मौसम के लिए कलेक्शन की एक बड़ी रेंज मिलती है। त्यौहारी पोशाक हो कैजुअल वियर या ट्रेंडी आउटफिट रिलायंस ट्रेंड्स में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है। कम्पनी का दावा है कि “इस सीज़न में रिलायंस ट्रेंड्स ने अपना अब तक का सबसे नया कलेक्शन पेश किया है। इसमें ग्राहकों के लिए आकर्षक स्टाइल आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं। नयी रेंज न केवल ट्रेंड पर तो है ही ट्रेंडसेटिंग भी है।“

Share this:

Latest Updates