सीके नायडू अंडर – 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट
झारखंड- पहली पारी – 427
उतर प्रदेश- पहली पारी – 2/256
Ranchi news: कानपुर के ग्रीन पार्क में चल रहे सीके नायडू अंडर- 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत झारखंड की पहली पारी 427 रनों में जवाब में उत्तर प्रदेश में अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 256 में बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक स्वास्तिक 147 एवं सिद्धार्थ यादव 85 रनों पर नाबाद थे। दोनों अभी तक तीसरे विकेट की साझेदारी में 223 रन जोड़ चुके हैं। स्वास्तिक ने अपने 147 रनों की पारी में पांच छक्के एवं 15 चौके लगाए हैं जबकि सिद्धार्थ यादव ने अपने नाबाद 85 रनों के बारे में एक छक्का एवं दस चौके के लगाए हैं । झारखंड की ओर से जतिन ने 39 रन देकर दो विकेट लिए।
इससे पहले झारखंड की पहली पारी 427 रनों पर सिमट गई। कल के नाबाद बल्लेबाज रॉबिन में 59 एवं ओम सिंह ने 39 रन बनाकर आउट हुए। कुनैन कुरैशी ने 30 रनों का योगदान किया। उत्तर प्रदेश की ओर से कुणाल त्यागी एवं शुभम मिश्रा ने तीन-तीन तथा नमन तिवारी एवं राज निगम ने दो-दो विकेट लिए।