Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

शिक्षकगण अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण के कारण हमेशा रखे जायेंगे याद : उमा शंकर सिंह

शिक्षकगण अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण के कारण हमेशा रखे जायेंगे याद : उमा शंकर सिंह

Share this:

28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों एवं शिक्षा पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

Ranchi news : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा फरवरी माह में सेवानिवृत्त होनेवाले दो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं 16 सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिवालय स्थित सभागार में सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों को मोमेंटो, शॉल एवं सभी तरह की पावनाओं को देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। आप शिक्षकगण अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण के कारण हमेशा याद रखे जायेंगे।

1000020430

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शशि प्रकाश सिंह, निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने शिक्षकों को उनके जीवन भर की मेहनत और योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को नव साक्षर भारत प्रोजेक्ट उल्लास के जन चेतना केन्द्र से जुड़ने का आह्वान भी किया।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनका योगदान न केवल एक पीढ़ी तक सीमित रहता है, बल्कि यह अनन्त काल तक चलता है। उन्होंने जानकारी दी कि माह जनवरी 2025 में भी 28 सेवानिवृत्त शिक्षकों को उपायुक्त रांची द्वारा सेवानिवृत्ति के दिन सभी लाभ दिये गये थे और यह कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर अवर सचिव शिक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, जिले के सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates