Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Telangana assembly election : कांग्रेस और बीआरएस ने लोगों से किया विश्वासघात : मोदी

Telangana assembly election : कांग्रेस और बीआरएस ने लोगों से किया विश्वासघात : मोदी

Share this:

Telangana news, Telangana election, PM Modi, Telangana assembly election,National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर तेलंगाना के लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने वादा किया कि विधानसभा के चुनाव में जीत के बाद भाजपा पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री बनायेगी। नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के कामारेड्डी में एक चुनावी जनसभा में भाजपा को वादा पूरा करनेवाली पार्टी बताया। 

हमने किया वादा पूरा किया 

उन्होंने कहा कि हल्दी बोर्ड का गठन और जनजातीय विश्वविद्यालय का वादा हमने पूरा किया है। राज्य के दलितों के एक वर्ग माडिगा को सशक्त करने के लिए केन्द्र सरकार प्रयास कर रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने कल अधिकारियों से बातचीत भी की है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। वहां भी केन्द्र सरकार पूरजोर तरीके से इस वर्ग के हित की बात करेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य की केसीआर सरकार ने सिंचाई परियोजनाओं को एटीएम के तौर पर इस्तेमाल किया है। हर सिंचाई परियोजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। परियोजना की लागत लगातार बढ़ रही है और काम पूरा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार ने युवाओं की उपेक्षा की और उनके शिक्षा और रोजगार के लिए कोई काम नहीं किया।

अब इन्होंने अपने नाम बदल लिये हैं

कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीआरएस पहले टीआरएस थी और कांग्रेस के गठबंधन का नाम पहले यूपीए था। अब इन्होंने अपने नाम बदल लिये हैं, लेकिन नाम बदलने से इतिहास नहीं बदलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एमएसपी के तहत 20 लाख टन की अतिरिक्त खरीद करेगी। साथ ही, गरीबों को अगले 05 वर्षों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। उन्हें विश्वास है कि तेलंगाना और तेलुगु लोगों ने मुश्किल वक्त में जिस तरह से भाजपा का साथ दिया है, वह आगे भी साथ देते रहेंगे।

तेलंगाना के विकास के लिए भाजपा की जीत जरूरी 

नयी दिल्ली/हैदराबाद : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना के विकास से लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार समय की मांग है।

शाह ने शनिवार को हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में केसीआर की सरकार ने भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति की है। कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम तीनों पार्टियों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। राज्य का विकास इनकी प्राथमिकता नहीं है। शाह ने कहा, “वह तेलंगाना की जनता से कहना चाहते हैं कि आपने कांग्रेस को मौका दिया, वह बीआरएस में शामिल हो गये, बीआरएस को मौका दिया, तो उन्होंने भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण के अलावा कोई काम नहीं किया। 

मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाइये

इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाइये, हम तेलंगाना निर्माण के लिए जिन युवाओं ने बलिदान दिया, उनके स्वप्नों को पूरा करने का काम करेंगे।”

शाह ने कहा कि किसी भी सरकार की विश्वसनीयता इससे पता चलती है कि उसने जो वादे किये थे, वे पूरे हुए या नहीं। लेकिन, केसीआर की सरकार ने तेलंगाना की जनता से किये वादे पूरे न करके केवल घोटाले करने का काम किया है। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में 01 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन 08 से ज्यादा पेपर लीक हुए, भर्तियां तो हुई ही नहीं। केसीआर ने वादा किया था कि वह 40 लाख बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे, वह भी नहीं हुआ। 07 लाख गरीबों को घर देने का वादा भी नहीं पूरा कर पाये। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं। यहां एक ही फेज में 30 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 03 दिसम्बर को होगी।

Share this: