Bhuvneshwar news : ओडिशा में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो अस्वभाविक है। शायद ही ऐसी घटना कहीं और हुई है। यहां रामायण नाटक के मंचन के दौरान मंच पर ही राक्षसों का रोल निभा रहे कलाकारों ने मंच पर ही राक्षसी दिखाई। एक सूअर को मारने के बाद उसका पेट फाड़ कर कच्चा मांस खा लिया। यह भयंकर घटना 24 नवंबर को ही ओडिशा के गंजाम जिला के रालाबा गांव में घटी थी। यह मामला विधानसभा में भी उठा, तो गर्म हो गया।
आयोजक और आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि नाटक का मंचन चिकिली के ‘रामायण ग्रुप’ ने किया था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया। पर्यावरणविदों और बुद्धिजीवियों ने इसकी निंदा की। कड़ी कार्रवाई की मांग उठी। इसके बाद पुलिस ने मंच पर जिंदा सूअर और मुर्गियां खाने तथा जहरीले सांपों से खिलवाड़ करने वाले कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। जात्रा प्रबंधक नारायण स्वांई और राक्षस का किरदार निभाने वाले विंबाधर गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गया है।