Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्यमंत्री ने खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों के स्मारक पर मल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों के स्मारक पर मल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

Share this:

▪︎ आदिवासियों और मूलवासियों के संघर्ष और शहादत से ही आज हमारी पहचान : हेमन्त

▪︎ “खरसावां शहीद स्मारक आदिवासी समुदाय के हक-अधिकार के प्रति संघर्ष और शहादत का प्रतीक है”

▪︎ “यह दिन खरसावां के शहीदों के दिखाये पथ पर आगे बढ़ने के संकल्प लेने का है

Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज नये वर्ष का पहला दिन है। नव वर्ष के पहले दिन आज खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के सम्मान में खरसावां स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हर वर्ष की भांति एक बार फिर आज यहां हम सभी एकत्र हुए हैं और आगे भी एकत्रित होते रहेंगे। यह दिन खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के प्रति सम्मान और आदर के साथ उनके दिखाये पथ पर आगे बढ़ने के संकल्प लेने का दिन है। मुख्यमंत्री ने खरसावां गोलीकांड की 77वीं बरसी पर सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां स्थित शहीद पार्क में शहीद स्मारक (शहीद बेदी) और वीर शहीद केरसे मुंडा चौक के शहीद स्मृति चिह्न पर माल्यार्पण कर अमर वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदिवासियों की शहादत और संघर्ष की पहचान है यह शहीद स्थल

1000878387

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां का शहीद स्मारक आदिवासी समुदाय के हक-अधिकार को लेकर किये गये संघर्ष और शहादत का प्रतीक है। हमारे आदिवासियों और मूलवासियों का जीवन हमेशा से संघर्षमय रहा है। इन्हीं के संघर्ष और शहादत की वजह से ही आज हमारी पहचान है। हमारे ये शहीद स्थल सदैव हमारे मार्गदर्शक रहेंगे।

आदिवासियों का प्रकृति से रहा है गहरा जुड़ाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदाय का हमेशा से प्रकृति के साथ गहरा जुड़ाव रहा है। जल-जंगल और जमीन की रक्षा के लिए वह शुरू से संघर्ष करते रहे हैं। आज अगर प्रकृति के प्रति लगाव को लेकर आदिवासी समुदाय के पद चिह्नों पर चलते हुए उसका अनुसरण कर रहे होते, तो प्राकृतिक आपदाओं तथा पर्यावरण संरक्षण की खातिर इतनी जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती।

शहीद स्मारक का पूर्ण रूपेण होगा विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां गोलीकांड के शहीदों के सम्मान में निर्मित शहीद स्मारक के पूर्ण रूपेण विकास को लेकर वह प्रतिबद्ध हैं। आज यहां मंत्री, विधायक और उपायुक्त के साथ बैठक में उन्होंने यहां आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के विस्तार के साथ विकास की नयी योजनाओं की विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां शहीद स्मारक को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलायेंगे, ताकि आनेवाली वाली पीढ़ी अपने इन वीर शहीदों से भली-भांति वाकिफ रहे और उनके बताये राह पर आगे बढ़े।

मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक दशरथ गगराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक सविता महतो एवं विधायक जगत मांझी समेत अनेक विशिष्ट जन तथा हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद स्थल को नमन कर अमर वीर शहीदों को सुमन- अर्पित किये।

Share this: