Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बापू के विचारों से देशवासियों को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी : हेमन्त

बापू के विचारों से देशवासियों को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी : हेमन्त

Share this:

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से हमें हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहेगा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पदचिह्नों एवं बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

Ranchi news : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर उन्हें 30 जनवरी को पूरा राष्ट्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बापू वाटिका, मोरहाबादी, रांची में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के सम्मान में बापू की प्रतिमा के समक्ष पूर्वाह्नन 11 बजे से 02 मिनट का मौन धारण रखा।

IMG 20250130 WA0002 1

बापू के विचार हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी मायने रखता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार एवं आदर्श से हमें मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उनके विचारों से देशवासियों को प्रेरणा मिलती रहेगी। उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच ऐसे अनेक महापुरुष हुए हैं, जिनके पदचिन्हों पर चल कर हम आगे बढ़ सकते हैं। बापू को शत -शत नमन।

Share this:

Latest Updates