Dhanbad News : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शनिवार की देर रात करकेंद स्थित गांधीग्राम कुष्ठ आश्रम सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर ठंड से बचाव के लिए जरुरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया।सबसे पहले उपायुक्त ने गांधीग्राम कुष्ठ आश्रम में लगभग 200 से अधिक जरुरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया।
साथ ही आश्रम संचालक को ठंड से बचाव के लिए नियमित रूप से अलाव जलाने का निर्देश दिया।आश्रम संचालक ने एप्रोच रोड सहित अन्य समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।इसके बाद उपायुक्त ने बैंक मोड़ बिरसा चौक, शक्ति पथ स्थित शक्ति मंदिर, पुलिस लाइन रोड सहित विभिन्न स्थान पर जरुरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया।
इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।