Dhanbad News : करकेंद कांटा घर के समीप स्थित गाँधी ग्राम लेप्रोसी कॉलोनी करकेंद में नियमित पेयजल,बिजली व सड़क की समस्याओं से जूझ रहे दिव्यांगों ने सोमवार को कांटा घर की सड़क जाम करते हुए ट्रांसपोर्टिंग ठप्प कर दी। करीब 5 घंटे पश्चात बीसीसीएल के गोपालीचक कोलियरी पीओ एलएल बर्णवाल धरना स्थल पर पहुचे,आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया,लेकिन दिव्यांग अभिलम्ब समाधान की मांग पर अड़े रहें। अनंत: आड़े घंटे बाद झमाडा के कर्मियों को बुलाकर पेयजलपूर्ति पम्प लाइन का कार्य प्रारंभ किया गया तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ। मौके पर गोपालीचक कोलियरी प्रोजेक्ट ऑफिसर एलएल बर्णवाल, एमके सिंह के अलावे दिव्यांगों की ओर से त्रिलोकी यादव, बूढ़ेश्वर टुडू,रास मनी देवी,मैना मुर्मू, झगड़ू तुरी, सारोमणि देवी,बालिका देवी, रवि केवट, नीमा महतो आदि मौजूद थे।
लेप्रोसी कॉलोनी के दिव्यांगो ने पानी,बिजली व सड़क की मांग को लेकर घंटों ठप्प किया ट्रांसपोर्टिंग
Share this:
Share this: