T20 World Cup 2024, new format, 20 teams participate in World Cup 2024, cricket news: सभी टीमों ने अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup cricket 2024) के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेस्टइंडीज और यूएस की मेजबानी में खेले जाने वाले इस इवेंट का आगाज 3 जून को होगा जबकि खिताबी मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा। वहीं पहली बार टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें आखिरी 2 टीमों के रूप में नामीबिया और यूगांडा ने अफ्रीकी रीजन से क्वालीफाई किया है। वहीं जिम्बाब्वे की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए दिखाई नहीं देगी।
विश्व कप में 5-5 के चार ग्रुपों में बांटी गईं सभी टीमें
टी20 विश्वकप में सभी 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुपों में बांटा जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद इन आठ टीमों को भी चार-चार के 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा। इसके बाद दोनों ही ग्रुप से पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करेंगी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप पहले से काफी बड़ा होगा, जिसमें अलग-अलग रीजन की टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी। प्रमुख टीमें इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले आठ स्थानों पर रहते हुए क्वालीफाई किया था, वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने टी20 रैंकिंग के आधार पर अपनी जगह बनाई थी।
इन नई टीमों को मिली विश्व कप में जगह
विश्व कप क्वालीफायर की बात करें तो अमेरिकी क्वालीफायर से कनाडा ने अपना स्थान पक्का किया है। वहीं एशिया में हुए क्वालीफायर में नेपाल और ओमान पहुंचने में कामयाब हुए। ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वालीफायर में पापुआ न्यू गिनी ने अपनी जगह को बनाया, जबकि यूरोप क्वालीफायर से आयरलैंड और स्कॉटलैंड वहीं अफ्रीका में हुए क्वालीफायर राउंड से नामीबिया और यूगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी जगह को पक्का किया।