Patna news : जो कंटेंट मीडिया में नहीं आता है, वह जब सोशल मीडिया में तैरने लगता है, तो सनसनी जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे कंटेंट को बाद में जब लोग मीडिया में प्रजेंट करते हैं तो मीडिया की कमजोरी ही झलकती है। मीडिया वहां नहीं पहुंच पाता है, जहां सोशल मीडिया अपना दखल रखता है। सोशल मीडिया में कब किस तरह का अनोखा कंटेंट वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता है। बिहार की राजधानी पटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो ऐसा ही कुछ बता रहा है। कंटेंट का आधार है खुल्लम-खुल्ला प्यार होना और उसके बाद शादी के इजहार का तरीका या यह कहें की शादी का निर्णय कर लेना। ziddi_boy_848105 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अब तक 44 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं। एक से बढ़कर एक कमेंट भी आ रहे हैं।
चट पसंद, पट निर्णय
आज का हाईटेक दौर कुछ सोच में भी हाईटेक परिवर्तन कर रहा है, जहां युवा चट मंगनी और पट ब्याह वाली बात से आगे बढ़कर चट पसंद किया और पट निर्णय लेकर जो करना है शो कर दिया वाले अंदाज को बयां कर रहे हैं। पटना में एक शादी समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई चकित रह गया। वीडियो में एक युवक ऑर्केस्ट्रा में डांस कर रही डांसर की मांग भरते हुए नजर आ रहा है।
एक नजर में दोनों को हुआ प्यार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस के दौरान युवक डांसर पर इतना दीवाना हो गया कि उसने स्टेज पर चढ़कर उसके माथे पर सिंदूर लगा दिया। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में ही दोनों को प्यार हो गया। उन्होंने तुरंत शादी करने का फैसला कर लिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।