Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

राज्यपाल ने ‘राज भवन पत्रिका’ की प्रति केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को भेंट की

राज्यपाल ने ‘राज भवन पत्रिका’ की प्रति केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को भेंट की

Share this:

Ranchi news : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को नयी दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की तथा राज्य की विकास योजनाओं और वर्तमान विधि-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की।

राज्यपाल ने इस अवसर पर राज भवन, रांची द्वारा प्रकाशित ‘राज भवन पत्रिका’ की प्रति केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को भेंट की। यह पत्रिका 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 की अवधि में राज भवन, झारखंड की विभिन्न गतिविधियों, महत्त्वपूर्ण आयोजनों और पहलों का संकलन है। इसके प्रधान सम्पादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी हैं।

राज्यपाल न केवल जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस पहल करने हेतु निरन्तर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने राज भवन को आम जनमानस से जोड़ने हेतु कई सार्थक पहल की है। उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता, संवाद और सहभागिता की स्पष्ट झलक मिलती है। वह राज्य के समग्र विकास हेतु विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से नियमित सुझाव लेते हैं, ताकि सुशासन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

इस अंक में राज्यपाल द्वारा नागरिकों से संवाद, केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनकल्याण को साकार करने से सम्बन्धित गतिविधियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों और विद्यालयों का भ्रमण कर शैक्षणिक गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं का आकलन किया तथा छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। वह उच्च शिक्षा को अधिक प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु निरन्तर प्रयासरत हैं। वह अन्य राज्यों से आनेवाले आगंतुकों को झारखंड की विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने और जनजातीय समाज के उत्थान एवं सशक्तीकरण हेतु विशेष पहल करने में अग्रसर रहते हैं।

यह पत्रिका राज्यपाल की गतिशील कार्यशैली और झारखंड के सतत विकास की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता का दर्पण है।

Share this:

Latest Updates