Ranchi News: नवरात्र के बीच ही 01 अप्रैल से छठ महापर्व भी शुरू होगा। नहाय-खाय से प्रारम्भ होनेवाला यह पर्व 04 अप्रैल को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा। इस पर्व की खास बात यह है कि यह चैत्र नवरात्र के दौरान मनाया जाता है। नहाय-खाय के दिन देवी कूष्मांडा की पूजा होती है, खरना के दिन देवी स्कंदमाता की, संध्या अर्घ्य के दिन देवी कात्यायनी और प्रात: अर्घ्य के दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है। यह व्रत शक्ति, आरोग्य, संतान सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। खासकर, संतान प्राप्ति की कामना रखनेवालीं महिलाओं के लिए यह अत्यन्त शुभकारी होता है।
01 अप्रैल से शुरू होगा महापर्व चैती छठ

Share this:
Share this:

