Ara news, Bihar news : बिहार अंतर्गत भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में चार संतानों को दूध में जहर मिलाकर पिलाने और स्वयं भी जहर खाने के मामले में पुलिस ने पिता पर प्राथमिकी की है। चौकीदार गोरख यादव के बयान पर हुई प्राथमिकी में पिता अरविंद कुमार को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के अनुसार आरोपिता पिता के होश में आने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
सभी मृतक बेलवनिया गांव के निवासी
मृतकों में बेलवनिया गांव निवासी अरविंद सिंह की 12 वर्षीया पुत्री नंदनी कुमारी, तीन वर्षीया पुत्री पलक कुमारी, छह वर्षीय पुत्र टोनी कुमार एवं 10 वर्षीय वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ आदर्श शामिल था। 40 वर्षीय अरविंद का उपचार अभी भी आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। उनकी बिहिया में इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है। उधर, गुरुवार को बच्चों का दाह संस्कार बड़हरा के महुली गंगा घाट पर किया गया। चाचा ने चारों बच्चों को मुखाग्नि दी।
घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी खा लिया जहर
इधर, अभी तक की जांच में यह बात आ रही कि आरोपित ने मंगलवार की रात बच्चों को खाना खिलाने के बाद दूध में कीटनाशक मिलाकर पिलाया था और स्वयं भी जहर खा लिया था, जिसके बाद उन सभी की हालत बिगड़ गई थी। कमरे से कीटनाशक की पुड़िया मिली थी। पत्नी की मौत के बाद पारिवारिक एवं आर्थिक रूप से परेशानी समेत अन्य बिंदुओं पर मौत को लेकर जांच की जा रही है।