Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 6:36 AM

निर्दयता की हद : गाय का पैर काटकर फरार हुआ राजा कुरैशी, सीसीटीवी से खुला राज तो …

निर्दयता की हद : गाय का पैर काटकर फरार हुआ राजा कुरैशी, सीसीटीवी से खुला राज तो …

Share this:

Dhanbad news : कोयलानगरी धनबाद के वासेपुर में एक युवक ने ऐसी हरकत की कि लोग दंग रह गए। आपसी दुश्मनी में जब उसे कुछ और नहीं सूझा तो उसने राजकुमार की गाय का पैर ही काट डाला। घटना सोमवार की रात नया बाजार कबाड़ी पट्टी में घटी। मंगलवार की सुबह जब इस बात की जानकारी राजकुमार समेत आसपास के लोगों को हुई तो हंगामा मच गया। फिर क्या हुआ, आगे पढ़िए…

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई बदमाश की करतूत

युवक की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी के आधार पर युवक की पहचान नया बाजार निवासी राजा कुरैशी के रूप में हुई। गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि राजा कुरैशी की राजकुमार से कोई पुराना विवाद है। इसी को लेकर सोमवार की रात 12:48 बजे वह चाकू लेकर राजकुमार के घर के सामने पहुंचा।  राजकुमार की गाय घर के सामने ही बंधी थी। राजा ने गाय के पैर पर धारदार हथियार से वार किया और फरार हो गया। घटना के वक़्त राजा अपने सिर को गमछा से ढंक रखा था। 

गाय के पैर से निकल रहा था खून, डॉक्टर को बुलाया गया, पुलिस भी पहुंची

सुबह जब राजकुमार जगे तो उन्होंने अपनी गाय के पैर से खून निकलते देखा। यह देख आसपास के लोग जुटे। पशु चिकित्सक को बुलाया गया। वहीं, दूसरी ओर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो सच्चाई सामने आ गई। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। बैंकमोड़ थाना पुलिस नया बाजार के कबाड़ी पट्टी पहुंची और राजा को गिरफ्तार कर लिया। 

पहले भी ऐसा कर चुका है राजा, पागलपन या…

आसपास के लोगों ने बताया कि सात माह पूर्व भी राजा कुरैशी ने इसी तरह से दूध का काम करने वाले शहबाज कुरैशी की गाय को चाकू मार दिया था। इतना ही नहीं आवारा पशुओं को भी कई बार राजा घायल कर चुका है। बहरहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Share this:

Latest Updates