Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बजट सत्र के 12 वें दिन उठा पॉलिटेक्निक में पढ़ाई समेत विस्थापन और कुडमाली भाषा का मामला

बजट सत्र के 12 वें दिन उठा पॉलिटेक्निक में पढ़ाई समेत विस्थापन और कुडमाली भाषा का मामला

Share this:

Ranchi News: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को झामुमो विधायक जिगा सुसारन होरो ने सिसई में पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सिसई में पॉलिटेक्निक कॉलेज का भवन तैयार है। कब से पढ़ाई शुरू होगी।
इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि वहां प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गयी है। एआईसीटीई से मान्यता मिलने के बाद पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी। इस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है, जबकि केन्द्र में विपक्ष की सरकार है। विपक्ष पर भी इसकी जवाबदेही है। राज्य सरकार अपनी तरफ से लगातार इस विषय पर काम कर रही है। केन्द्र सरकार से पत्राचार भी किया गया है। विपक्ष भी इस पर पहल करे और भारत सरकार से बात करे।

एआईसीटीई एक स्वतंत्र एजेंसी है : बाबूलाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एआईसीटीई एक स्वतंत्र एजेंसी है। आपने वहां कोई प्रयास ही नहीं किया। पूरे राज्य में पॉलिटेक्निक भवन तैयार है। पूरे राज्य में प्रभारी प्राचार्य से ही काम चल रहा है। गम्भीरता से प्रयास करने की जरूरत है। जहां सहयोग की जरूरत होगी, वहां करेंगे।

राज्य में विस्थापन आयोग का जल्द गठन होगा : दीपक बिरूआ

विधानसभा में विधायक रौशनलाल चौधरी, विधायक प्रदीप प्रसाद और विधायक निर्मल महतो ने विस्थापितों का मुद्दा उठाया। विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि पीटीपीएस में 60 साल पहले जमीन का अधिग्रहण किया गया, लेकिन रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि गैर मजरूआ जमीन का भी पेमेंट नहीं मिला है। रिक्यूजिशन पॉलिसी होना चाहिए। कमेटी बनाकर निष्पादन होना चाहिए।
विधायक निर्मल महतो ने कहा कि मेरी 24 एकड़ रैयती जमीन चली गयी। सिर्फ दो लोगों को ही नौकरी मिली। नयी मुआवाजा दर लागू की जानी चाहिए।
इस पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी। विस्थापितों के लिए जल्द ही विस्थापन आयोग का गठन होगा।

कुरमाली भाषा को कुड़माली किया जाये : जयराम महतो

विधायक जयराम महतो ने कुरमाली भाषा को कुड़माली करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि बहुत-सी ऐसी भाषाएं हैं, जिनमें बोलचाल, शब्द और लिखावट में बदलाव हो जाता है। कहीं कुड़मी है, तो कहीं कुरमी। हमलोग इसका भी आकलन कर सुधार करेंगे। विधायक सुरेश पासवान ने पुनासी डैम से देवघर शहर और किसानों को पानी देने की मांग की।

मोंटी सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया जाये : शत्रुघ्न

विधायक शत्रुघ्न महतो ने वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार की मौत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि डॉ. अभिषेक की हत्या मोहाली में कर दी गयी। मोंटी सिंह पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। इस पर राज्य सरकार पंजाब सरकार से बात करे। मोंटी सिंह पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।

Share this:

Latest Updates