Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कोयलांचल में अवैध खनन का मुद्दा गरमाया, स्पीकर ने कमिटी गठन की कही बात

कोयलांचल में अवैध खनन का मुद्दा गरमाया, स्पीकर ने कमिटी गठन की कही बात

Share this:

Ranchi news : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में कोयलांचल क्षेत्र में सरकारी और रैयती जमीन पर अवैध खनन, ओबी डंपिंग और रैयतों के साथ हो रही गुंडागर्दी का मुद्दा गरमाया। माले विधायक अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत यह मामला उठाया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार पर 136 करोड़ रुपये बकाया होने की बात करती है, लेकिन सरकारी जमीन पर जारी अवैध खनन पर ध्यान नहीं दे रही है।

अरूप चटर्जी ने कहा कि जब जमीन के असली मालिक रैयत इस मुद्दे पर विरोध जताते हैं, तो उन्हें दबा दिया जाता है। यह पूरा खेल राजनीतिक और पुलिस संरक्षण में चल रहा है। उन्होंने कोल इंडिया पर राज्य सरकार की जमीन पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया।

विधायक सरयू राय ने कहा कि कोल कम्पनियां नदियों में ओबी डंपिंग कर रही हैं, जिससे पर्यावरण को गम्भीर नुकसान हो रहा है। विधायक जयराम महतो ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र के हर विधायक इस समस्या से परिचित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कम्पनियों ने लठैत तैनात कर रखे हैं, जिससे लोकतंत्र की जगह ‘लठैत तंत्र’ हावी हो गया है। उन्होंने देवप्रभा कम्पनी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन उनका सहयोगी नहीं, बल्कि प्रशासन ही उनका है।

भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने मामले की गम्भीर जांच की जरूरत बतायी। कई विधायकों ने इस मामले की विधानसभा की कमिटी से जांच कराने की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने इस मुद्दे पर कमिटी गठित करने की बात कही और आश्वस्त किया कि इस पर उचित निर्णय लेकर सदन को सूचित किया जायेगा।

Share this:

Latest Updates