Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बजट के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार

बजट के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार

Share this:

सेंसेक्स में 5 अंक की तेजी और निफ्टी में 26 अंक की गिरावट रही, बीएसई मिडकैप 212 अंक गिरा

Mumbai news : बजट पेश होने के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 5 अंक की तेजी के साथ 77,505 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 26 अंक की गिरावट रही, ये 23,482 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई मिडकैप 212 अंक की गिरावट के साथ 42,884 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 22 में तेजी रही।

एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 3.38% चढ़ा। इसके साथ ही एफएमसीजी सेक्टर में 3.01%, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 2.96% और ऑटो सेक्टर में 1.91% की तेजी रही। जबकि, पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में 1.59%, ऑयल एंड गैस में 1.59% और आईटी सेक्टर में 1.48% की गिरावट रही।

बजट के चलते शनिवार को खुला बाजार : बॉम्बे स्टॉक 

एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज शनिवार होने के बाद भी केंद्रीय बजट के चलते खुला था। दोनों एक्सचेंज सामान्य कारोबारी दिनों की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहे। आमतौर पर स्टॉक एक्सचेंज शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।

Share this:

Latest Updates