Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:36 PM

सहरसा में दिपावली को लेकर मोबाइल बाजार खरीदारों से रहा गुलजार, वन प्लस का 5 जी स्मार्टफोन युवाओं की रही पहली पसंद

सहरसा में दिपावली को लेकर मोबाइल बाजार खरीदारों से रहा गुलजार, वन प्लस का 5 जी स्मार्टफोन युवाओं की रही पहली पसंद

Share this:

Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में दिपावली को लेकर बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली। नई किस्म के मोबाइल, बर्तन बाजार में उचित दर पर उपलब्ध हैं। मोबाइल दुकानों पर भी मोबाइल खरीदने और बुकिंग कराने के लिए भीड़ नजर आ रही थी। मोबाइल दुकानदार के प्रोपराइटर अशोक कुमार ने बताया कि सौर बाजार प्रखंड का गौरव लाडली मोबाइल में प्रत्येक टच मोबाइल पर एक गिफ्ट दिया जाएगा।

ग्राहकों की देखी गई अधिक भीड़

5 जी स्मार्टफोन का अग्रिम बुकिंग कराने वाले ग्राहकों की अधिक भीड़ देखी गई। यूं तो मोबाईल दुकानों में विभिन्न कंपनियों ओप्पो, सैमसंग, रेडमी, जिओ, कार्बन,पोको, एप्पल, विवो आदि के 5 जी स्मार्टफोन कई आकर्षक डिजाइन और डिसप्ले के साथ न्यूनतम 12 हजार रु मूल्य और अलग-अलग दामों में उपलब्ध हैं।

दुकानदारों में देखी गई खुशी

 पर हाल ही में मोबाईल बाजार में लांच की नई कंपनी वन प्लस का 5 जी स्मार्टफोन आज के युवाओं की पहली पसंद है। सौर बाजार के लाडली मोबाईल की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी थी। वहीं दुकानदार इस वर्ष मोबाईल का कारोबार बेहतर होने की उम्मीद से पूरी तरह उत्साहित हैं। लोगों की काफी भीड़ लगी रही।

खरीदारी पर ग्राहकों को मिला उपहार

उन्होंने बताया कि मेरे यहां दिपावली के दिन ही नहीं प्रत्येक दिन बुकिंग मोबाइल का रहता है। मेरे यहां सभी मोबाइल कीपैड, टच जो भी नया लांच हो मेरे यहां सस्ते और कम से कम कीमत पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों  के लिए अलग-अलग ऑफर व उपहार की स्कीम मोबाइल तैयार कर रखी है।

Share this:

Latest Updates