Begusarai News : जमीन विवाद में हमारे समाज में ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं कि रूह कांप जाए। बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव में शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही दलबल के साथ बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे तथा पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृत सुरेश के पुत्र रामनाथ महतो के आवेदन पर उसके चचेरे भाई मनटुन महतो व महेंद्र महतो समेत नौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जमीन में हिस्सेदारी को लेकर दिया घटना को अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार के दिन जमीन विवाद में भतीजे ने 72 साल के अपने चाचा को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि जमीन सर्वे को लेकर मापी के दौरान हिस्सेदारी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक के पुत्र रामनाथ महतो के अनुसार, उसके पिता सुरेश संबंधित जमीन को तीन भागों में बांटने की बात कह रहे थे। जबकि चचेरे भाई महेंद्र महतो ने कहा कि चूंकि खेत वे जोतते आ रहे हैं, इसलिए उसमें सिर्फ दो भाग ही लगेगा। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया। इसे लेकर ही पिता को मौत के घाट उतार दिया गया।