Ranchi News: भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ट्रस्ट के नए कार्यालय का उद्घाटन महावीर टावर, मेन रोड, राँची के चौथे माले पर किया गया। भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल, राँची की सम्पत्ति का स्वामित्व इसी संस्था के पास है।
पूजा अर्चना के तत्पश्चात् अध्यक्ष संतोष जैन पाटनी, पूर्व अध्यक्ष श्री पूरनमल जैन सेठी के कर कमलों के द्वारा नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष संतोष जैन, पूर्व अध्यक्ष पूरनमल जैन, सचिव पंकज सेठी, उपाध्यक्ष गोविंद राम सरावगी, सहसचिव अमित जैन एवं रोहित जैन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन, डॉ वी के जैन, रामपाल जैन गंगवाल, राकेश जैन, संजीव जैन, रीता जैन, प्रो सुरेश जैन, पंकज जैन पांड्या, नरेन्द्र पण्ड्या, विकास जैन पाटनी, दिनेश सिंह, पौरुष जैन एवं संस्था के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया की ऑफिस सोमवार से शनिवार दोपहर एक से शाम आठ बजे तक खुला रहेगा।
संस्था द्वारा समाज कल्याण के लिए कई कदम उठाए जाते हैं, जिनमे मेडिका अस्पताल में जरूरतमंद लोगों की इलाज में आर्थिक मदद संस्था द्वारा की जाती है।
साथ ही संस्था द्वारा भगवान महावीर आई हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र जाँच एवं निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा की जाती है। पिछले एक साल में साढ़े छह सौ लोगों की निशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की गयी है।
संतोष जैन ने कहा कि संस्था का लक्ष्य अगले दो साल में एक स्टेट ऑफ ऑर्ट डायलिसिस सेंटर एवं एक स्कूल निर्माण का है।